महासमुंद : बीरकोनी में तेज रफ्तार वाहन के ठोकर से दो घायल, खालसा ढाबा के पास बुलेट कार ने मारी टक्कर पिता पुत्र घायल, भलेशर रोड में युवक से महुआ शराब बरामद 3 अलग अलग मामलों में FIR दर्ज
1️⃣ भलेसर रोड पर कार्रवाई — युवक से 6 लीटर महुआ शराब बरामद : थाना महासमुंद पुलिस ने मंगलवार को देशी महुआ शराब की अवैध बिक्री करते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा है।प्रधान आरक्षक के अनुसार, 07 अक्टूबर को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भलेसर रोड नहर पार के पास एक व्यक्ति देशी महुआ शराब बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आकाश मारकण्डे पिता शोभाराम मारकण्डे (31 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 09 छिपियापारा महासमुंद को पकड़ा।उसके कब्जे से 5 लीटर की सफेद जरकिन और 1 लीटर पानी की बोतल में कुल 6 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब तथा 100 रुपये की बिक्री रकम बरामद की गई। शराब की अनुमानित कीमत 1200 रुपये बताई गई है।आरोपी से शराब का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पुलिस ने शराब और नकदी जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी की मां को दी गई। मामले में विडियोग्राफी एवं पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की गई है।
2️⃣ बिरकोनी में तेज रफ्तार वाहन ने कार को मारी ठोकर, दो घायल: बिरकोनी के पास नेशनल हाइवे-53 पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने कार को ठोकर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वार्ड नंबर 05 दर्री तालाब महामाया मंदिर भनपुरी रायपुर निवासी युवक ने बताया कि 4 अक्टूबर की रात उसके भैया संजय चक्रवर्ती और मनोज शर्मा अपनी वेन्यू कार (क्रमांक CG 04 MV 6644) से झलप से रायपुर लौट रहे थे।रात करीब 8:30 बजे बिरकोनी के पास इंडियन ऑयल नए पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए कार को ठोकर मार दी।हादसे में संजय चक्रवर्ती के छाती और दाहिने हाथ, जबकि मनोज शर्मा के सिर, मुंह, पैर और हाथ में चोट आई। दोनों को 112 वाहन से जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहाँ से उन्हें रायपुर रेफर किया गया।संजय को नारायणा अस्पताल, देवेंद्र नगर और मनोज को डीके अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3️⃣ खालसा ढाबा के पास बुलेट को कार ने मारी ठोकर, पिता-पुत्र घायल: सोमवार रात खालसा ढाबा के पास सामने से आ रही कार ने बुलेट मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए। वार्ड नंबर 21 क्लबपारा महासमुंद निवासी युवक ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात करीब 8:45 बजे वह अपने बेटे सेतज चावला के साथ बुलेट (क्रमांक CG 04 MT 6636) से खरोरा से महासमुंद आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार (क्रमांक CG 06 HE 8881) जिसका चालक दीपक ठाकुर बताया गया है, ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी। हादसे में पिता को दाहिने हाथ की कोहनी, सिर और पीठ में, जबकि बेटे को बाएं हाथ की कलाई और उंगलियों में चोटें आईं।घटना को चेतन लुनिया और विकास वैद्य ने देखा। दोनों को जिला अस्पताल महासमुंद में इलाज के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।पुलिस ने मामले में धारा 184 LKS, 125(a) BNS, 281 BNS के तहत कार्रवाई की है।