बागबाहरा तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार कर्मचारी को मारी टक्कर, घायल हुआ नगर पालिका कर्मी
बागबाहरा नगर पालिका में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल कर्मचारी को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बागबाहरा में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार, घायल युवक अपने घर से ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 HA 7162) से जा रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग NH-353 पर स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंचा, उसी समय एक सफेद रंग की बिना नंबर की महिंद्रा शोल्ड मैक्स पिकअप ने पीछे से लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और उसे सिर, माथे, पीठ, कमर, दोनों हाथों, घुटनों, नाक और चेहरे पर चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद घायल के साथी आशीष हरपाल ने बताया कि उक्त पिकअप वाहन ग्राम नरतोरा निवासी रामलाल निषाद की है और घटना के समय उसका चालक वाहन चला रहा था। घायल कर्मचारी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धारा 125(ए)-BNS एवं 281-BNS के तहत जांच प्रारंभ कर दी है।घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।