सरायपाली ग्राम पंचायत चकरदा में “लछ्मी समृद्धि उत्पादन समूह” की बैठक सम्पन्न — सुश्री हरिता पटेल बनीं अध्यक्ष
सरायपाली से शिवा निषाद की खबर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चकरदा में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “लछ्मी समृद्धि उत्पादन समूह” की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और समूह की कार्ययोजना, भविष्य की दिशा एवं ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।
सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से सुश्री हरिता पटेल को समूह की अध्यक्ष, श्रीमती मीना सेन सचिव, कोषाध्यक्ष श्रीमती लीलावती पटेल, लेखापाल, श्रीमती शान्ति पटेल के रूप में चुना गया। चयन के बाद उपस्थित महिलाओं ने तालियों की गूंज के बीच उनका हार्दिक स्वागत किया और एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।अध्यक्ष सुश्री हरिता पटेल ने कहा कि समूह का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और ग्राम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समूह द्वारा आगामी समय में नर्सरी, बागवानी, लघु उद्योग और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का मार्ग मिलेगा।यह पहल ग्राम पंचायत चकरदा की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है, जो आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।