महासमुंद/पटेवा थाना क्षेत्र में दो मामले दर्ज — भाई-भाभी ने की मारपीट दो घायल,अछोली गांव से मोटरसाइकिल चोरी
1. भाई-भाभी ने की मारपीट, दो घायल — पटेवा थाना क्षेत्र की घटना: थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम सलिहाभांठा में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति की उसके भाई और भाभी ने मारपीट कर दी। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सलिहाभांठा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 7 अक्टूबर 2025 की दोपहर लगभग 1:30 बजे वह अपने तीसरे नंबर के बड़े भाई मूलचंद दीवान को घर की सफाई करने के लिए कहा। इस बात पर मूलचंद दीवान आगबबूला हो गया और उसने गाली-गलौच करते हुए हाथ तथा लोहे के सुमेला से मारपीट कर दी।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी भाभी सेतबाई दीवान ने भी उसके दोनों हाथ पकड़कर हाथ मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए दूसरे नंबर के बड़े भाई प्रकाश दीवान को भी मूलचंद दीवान और सेतबाई दीवान ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट से शिकायतकर्ता की दाहिनी आंख, पसली और सिर में चोट आई है, वहीं प्रकाश दीवान के सिर में भी चोट लगी है। इस घटना को तुलेश्वरी दीवान और देवनारायण निषाद ने देखा।स्वास्थ्य सुधार के बाद पीड़ित ने 9 अक्टूबर 2025 को थाना पटेवा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने मामला धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2. मोटरसाइकिल चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज — अछोली गांव की घटना :थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम अछोली में एक मजदूर की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है।पीड़ित ने बताया कि दिनांक 16 सितंबर 2025 की रात लगभग 10 बजे वह खाना खाने के बाद अपने दोस्तों के साथ एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG04QD8397) से भोरिंग रोड की ओर घूमने निकला था। रास्ते में लीला चौक के पास गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने पर उसने मोटरसाइकिल नीम के पेड़ के नीचे खड़ी कर दी और चाबी साथ लेकर पैदल चला गया।करीब 11:30 बजे जब वह वापस लौटा, तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला।किसी अज्ञात चोर ने करीब 30,000 रुपये मूल्य की मोटरसाइकिल, जिसका चेचिस नंबर MBLHAW146S9A51895 और इंजन नंबर HA11ECS9A01973 है, चोरी कर ली।पीड़ित ने थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।