बलौदाबाजार/कसडोल/पलारी/राजादेवरी/गिधपुरी।जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसा, मारपीट, चोरी एवं अवैध शराब बिक्री के मामलों में पुलिस ने कार्रवाई
1.सड़क हादसा: ग्राम सेमरा निवासी एक आर्मी रिटायर्ड व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल (CG 11 C 1477) से पिकरी जा रहा था, तभी सरवानी मोड़ के पास सामने से आ रही पैशन प्रो बाइक (CG 04 HU 4548) ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसके हाथ, पैर व पीठ में गंभीर चोटें आईं तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.मारपीट की घटनाएं: ग्राम कटगी में पुरानी रंजिश को लेकर मोहन देवांगन व उसके पुत्र ने गांव के एक व्यक्ति की डंडा व हाथ मुक्कों से पिटाई कर दी। वहीं ग्राम धोबनी में पारिवारिक विवाद के चलते मंतराम साहू और उसके परिजनों द्वारा दो भाइयों को गाली-गलौज कर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। ग्राम भालेसुर में शराब के नशे में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट कर गाली-गलौज करने का मामला भी सामने आया है।
3.चोरी का मामला:ग्राम नवागांव में एक महिला के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 25 हजार रुपये नकद और सोने का लाकेट चोरी कर लिया।
4.अवैध शराब कार्रवाई: थाना पलारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी चंद्रहास साहू को 20 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ा। वहीं थाना राजादेवरी में आरोपी अगेश दीवान को लोगों को शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया गया।इसी प्रकार थाना गिधपुरी पुलिस ने ग्राम बिजराडीह में आरोपी सुंदरलाल रात्रे को शराब पिलाने के आरोप में पकड़ा। सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच जारी है।