20 दिन से अधिक समय के लिए खतरनाक हाल में छोड़ दिया गया सड़क
ढालम: स्थानीय निवासियों की शिकायत पर नल जल द्वारा खोदी गयी सड़क निर्माण में अनियमितता की खबरें प्रकाशित होने के बाद भी, संबंधित ठेकेदार ने स्थिति सुधारने की बजाय उसे जानबूझकर और बिगाड़ दिया है। ढालम के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने प्रतिक्रिया में सुधारात्मक कदम उठाने की जगह, सड़क को और गहरा खुदवाकर उसे लगभग 20 दिन से अधिक समय के लिए खतरनाक हाल में छोड़ दिया है।
जानबूझकर बिगाड़ी गई स्थिति ग्रामीणों के अनुसार, शुरुआती शिकायतें पानी बंद ओर खोदी गयी सड़क को अधूरा छोड़ने को लेकर थीं। जब यह मुद्दा मीडिया में उठा और खबर प्रकाशित हुई, तो ठेकेदार ने पानी तो चालू करवा दिया पर श्रमिकों (लेबर) को मौके पर भेजकर सड़क के आधे हिस्से को फिर से खुदवा दिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कदम सुधार के लिए नहीं, बल्कि प्रतिशोध या लापरवाही की चरम सीमा दिखाने के लिए उठाया गया था।”जब खबर छपी तो हमें लगा कि अब काम सुधरेगा, लेकिन ठेकेदार ने तो उलटा ही कर दिया,” स्थानीय निवासीयों ने बताया। की ठेकेदार सड़क को और गहरा खुदवा दिया और फिर लेबर को वापस बुला लिया। अब यह 20 दिन से इसी हाल में है।”
पहले से भी ज्यादा खतरनाक हुई सड़क
सड़क को खोदकर छोड़ दिए जाने से स्थिति पहले से भी ज्यादा भयावह हो गई है। खुली खाइयाँ, बड़े-बड़े गड्ढे और अब यातायात के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं।
बच्चों को हो रही परेशानी
स्कूल बस जो गांव के अंदर आती थी अब गांव के बाहर चौक में खड़ा रहता है बच्चों को बस तक पैदल जाना पड़ रहा है
दुर्घटनाओं का खतरा: रात के समय या खराब रोशनी में ये गड्ढे दिखाई नहीं देतीं, जिससे मोटरसाइकिल सवारों और पैदल चलने वालों के लिए गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा पैदा हो गया है।
आवागमन में बाधा: सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध या चलने लायक नहीं बची है। स्कूल जाने वाले बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने तत्काल प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि ठेकेदार का यह रवैया न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि जन सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ भी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले कुछ दिनों में सड़क का काम शुरू नहीं हुआ और उसे सुरक्षित नहीं बनाया गया, तो वे सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
स्थानीय लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि उच्च अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेंगे और जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि जनहित में यह महत्वपूर्ण कार्य शीघ्र पूरा हो सके।