छत्तीसगढ़ शासन की साइकिल योजना से बेटियों को मिला नया हौसला – फूलझर विद्यालय में हुआ उत्साहपूर्ण आयोजन
महासमुंद/फूलझर उच्च माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी में साइकिल वितरण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक पालकगण, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की अनेक योग्य छात्राओं को शासन की बहु-प्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी योजना “निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना” के अंतर्गत साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व जनपद सदस्य डॉ. हेमंत कौशिक जी उपाध्यक्ष फुलझर सेवा समिति उपस्थित रहे।
विशेष अतिथियों में जनपद सदस्य भारती जी, छोटू अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, चंद्रमणि सिदार (ढाबाखार सरपंच), विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कानूनगो जी, प्राचार्य श्री तारेन्द्र कुमार साहू जी, वरिष्ठ शिक्षक श्री सम्पूर्णानंद साहू जी, विरेन्द्र कुमार दास, श्री हेमराज प्रधान, सुदामा साहू, ललित साहू, श्री बिसिकेशन साव, साहेब लाल साव, परात्पर प्रधान, गायत्री प्रधान, चितरंजन यादव, सुनिता मांझी, सुरेन्द्र भोई, चंद्रोदय प्रधान, अखिलेश बारीक, तुषार यदु तथा क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कानूनगो जी ने की, जबकि संचालन अरुण किशोर दास जी द्वारा किया गया। साइकिल वितरण के दौरान सभी अतिथियों ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक छायाचित्र सत्र के साथ हुआ।