बसना : साहू संघ निर्वाचन के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में समाज के विभिन्न पदों के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला
महासमुंद के बसना साहू समाज के बरोली परिक्षेत्र में हुए साहू संघ के चुनाव में सभी पदों के लिए उत्साहपूर्वक मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिनमें कई पदों पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
अध्यक्ष पद पर चंद्रप्रकाश साव ने देवानंद साव को 11 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। देवानंद साव को 76 वोट मिले, जबकि चंद्रप्रकाश साव को 87 वोट प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष (पुरुष) पद पर हेमचन्द साव ने मोहनलाल साव को सिर्फ 1 वोट से हराकर जीत हासिल की।
उपाध्यक्ष (महिला) पद पर प्रेम बाई नरेश साव ने मालती कमलेश साव को 14 वोटों से हराया। मालती साव को 74 वोट मिले, जिसमें से 1 वोट रिजेक्ट घोषित हुआ।
संगठन सचिव (पुरुष) पद पर हेमचन्द साव ने सुरेश साव को 19 वोटों से मात दी। वहीं संगठन सचिव (महिला) पद पर हेमलता मुरारी साव ने भागेश्वरी मोहन साव को 1 वोट से हराकर जीत दर्ज की।
मतगणना पूरी होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और सभी पदों पर निष्पक्ष रूप से मतगणना की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से समाज की एकता, शिक्षा और विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपेक्षा जताई।
बरोली परिक्षेत्र साहू संघ के यह चुनाव समाज में संगठन और सहभागिता की मिसाल बने हैं।