Cg News :बीजापुर में नक्सलियों का आतंक आईईडी ब्लास्ट में कोबरा 206 का जवान झुलसा, रायपुर रेफर
संवाददाता मोनेन्द्र कुमार व्यवहार की रिपोर्ट :-बीजापुर: बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, नक्सलियों द्वारा प्लांट किए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा 206 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए उसे हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर के हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि, सुरक्षाबल के जवान जब पुजारी कांकेर FOB की टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी। तभी येघटना हुई है.