महासमुंद जिले में दो अलग-अलग घटनाएं दर्ज -महिला से मारपीट और ट्रांसपोर्ट वाहन की दुर्घटना
महासमुंद। जिले में रविवार को दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पहला मामला थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम लखनपुर का है, जहां एक महिला मजदूर के साथ गांव के ही युवक ने मारपीट की। वहीं, दूसरा मामला थाना तुमगांव क्षेत्र का है, जिसमें एक ट्रांसपोर्ट वाहन अज्ञात ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
1.महिला से गाली-गलौज और मारपीट, जान से मारने की धमकी : ग्राम लखनपुर थाना पटेवा जिला महासमुंद निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अशिक्षित है और रोजी-मजदूरी का कार्य करती है।रविवार 12 अक्टूबर 2025 की दोपहर लगभग 2:30 बजे वह गांव के तिलक धुरी के साथ मोटरसाइकिल से झलप जा रही थी। इस दौरान झलप–लखनपुर रोड पर आम पेड़ के पास ग्राम छिन्दौली निवासी रूपेश दास मानिकपुरी ने उसे रोककर ₹15,000 लौटाने की बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना में महिला के दोनों गाल, गर्दन, बांया पैर, दाहिने हाथ, कंधा और पीठ में चोटें आई हैं। घटना को तिलक धुरी सहित अन्य लोगों ने देखा-सुना है।महिला ने अपने बयान में कहा है कि उसने आरोपी से किसी भी प्रकार का रुपया नहीं लिया है।पुलिस ने मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
2.अज्ञात ट्रक की टक्कर से ट्रांसपोर्ट वाहन पलटा, चालक घायल :दूसरी घटना थाना तुमगांव क्षेत्र की है। वार्ड क्रमांक 01 तुमगांव निवासी एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां के नाम से भद्रकाली डेली सर्विस संचालित होती है, जिसके अंतर्गत टाटा मेटाडोर वाहन क्रमांक CG 04 JB 4566 रायपुर से सांकरा तक सामान परिवहन का कार्य करता है।
वाहन का चालक टीकम जलक्षत्री दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को रायपुर से सामान लोड कर सांकरा जा रहा था। सुबह लगभग 8 बजे, NH-53 छिलपावन चौक के पास सामने चल रहे अज्ञात ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे मेटाडोर अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और पलटकर बिजली के पोल से जा भिड़ी।
इस दुर्घटना में वाहन का सामने का भाग व डाला क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक टीकम जलक्षत्री को बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं और उसे सोहम अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया है। घटना का प्रत्यक्षदर्शी बुधराम मोंगरे बताया गया है।दुर्घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।