बसना : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली 65 वर्षीय ग्रामीण की जान — उपचार के दौरान मौत, चालक पर कार्रवाई
महासमुंद/बसना/भंवरपुर।
थाना बसना क्षेत्र के ग्राम खोकसा मेन रोड महुआ पेड़ के पास 12 जुलाई 2025 को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
हादसे के संबंध में चौकी भंवरपुर में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 823 चन्द्रध्वज भोई ने बताया कि उक्त मामले में मर्ग क्रमांक 79/25 धारा 94 बीएनएसएस पर जांच की गई थी।
मर्ग जांच, परिजन एवं प्रत्यक्षदर्शियों के कथन, तथा डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर चालक की गलती स्पष्ट होने पर धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दिनांक 12.07.2025, शाम लगभग 04.00 बजे, ग्राम खोकसा मेन रोड महुआ पेड़ के पास
ट्रैक्टर आयसर मुंडी क्रमांक CG06 GE 7055 के चालक भागरती यादव पिता समारू यादव (27 वर्ष), निवासी खोकसा थाना बसना जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) ने अपने वाहन को तेज रफ्तार, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाते हुए
मोटरसाइकिल TVS XL 100 क्रमांक CG04 NJ 0882 को सामने से ठोकर मार दी।
टक्कर से मोटरसाइकिल चालक नागेश्वर चौहान नीचे गिर गया और पीछे बैठे परदेशी चौहान पिता स्व. फतेहराम चौहान (65 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 12 बम्हनीडीह, थाना बसना, गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रैक्टर मुंडी के पिछले हिस्से की चपेट में आने से परदेशी चौहान के दाहिने पैर, कमर और माथे में गहरी चोटें आईं।
घायल को तत्काल समीर साहू पिता संतराम साहू (28 वर्ष), एम्बुलेंस चालक, ओम अस्पताल रायपुर की सहायता से ओम अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया।
जहां डॉ. सुधांशु गुप्ता, ऑर्थोपेडिक विभाग द्वारा उपचार किया गया।
उपचार के दौरान दिनांक 14.07.2025 को प्रातः 04.10 बजे परदेशी चौहान की मृत्यु हो गई।