सरायपाली : रायपुर से परीक्षा दिलाकर लौट रहे दो युवकों की बसना मे सड़क हादसे एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल ओड़िसा के कार ने……………
महासमुंद/सरायपाली।
थाना सरायपाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकरदा निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रविवार शाम जगदीशपुर ओवरब्रिज के पास हुआ, जब दोनों रायपुर से परीक्षा दिलाकर अपने गांव लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चकरदा निवासी ठण्डाराम पटेल और मनोज पटेल दोनों रविवार, 12 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 4 बजे मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG 06 GU 4742) से रायपुर वार्ड बॉय की परीक्षा दिलाने गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों शाम को रायपुर से अपने गांव लौट रहे थे।
करीब शाम 6.30 बजे के आसपास जब वे जगदीशपुर ओवरब्रिज के आगे पहुंचे, उसी समय विपरीत दिशा से रॉंग साइड में आ रही कार (क्रमांक OD 17 D 7555) के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाते हुए मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
इस हादसे में ठण्डाराम पटेल के माथे, दाहिनी भुजा और दोनों तरफ पेट में गंभीर चोटें आईं, जबकि मनोज कुमार के बाएं हाथ और मुंह में चोट लगी।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों घायलों को शासकीय अस्पताल बसना लाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद ठण्डाराम पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद चांपा के अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटे ठण्डाराम का अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने थाना सरायपाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई, जो उनके बताए अनुसार सही पाई गई।
पुलिस ने कार क्रमांक OD 17 D 7555 के चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने से मृत्यु कारित करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।