महासमुंद पटेवा/मुंगई माता मंदिर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी रिपोर्ट दर्ज
पटेवा (महासमुंद)। ग्राम बावनकेरा निवासी एक किसान की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने मुंगई माता मंदिर के सामने से पार कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बावनकेरा थाना पटेवा निवासी एक व्यक्ति, जो खेती किसानी का कार्य करता है, दिनांक 28 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे अपनी हीरो होंडा CD Dawn मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 B 2736) से ग्राम मुंगई माता मंदिर दर्शन करने गया था। उन्होंने मोटरसाइकिल को मंदिर के सामने खड़ा कर अंदर जाकर दर्शन किया।
करीब 2:30 बजे जब वे लौटे तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। काफी खोजबीन और आसपास पूछताछ के बाद भी वाहन का कोई पता नहीं चला। चोरी हुई मोटरसाइकिल उनके ससुर लकेश्वर प्रसाद यदु के नाम पर पंजीकृत है, जिसका इंजन नंबर 04K27E17360 तथा चेसिस नंबर 04K27F18695 है। मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई गई है। वाहन चोरी की यह घटना अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। मामले में धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।