बलौदाबाजार की 10 बड़ी खबरें : जगह-जगह मारपीट, हमले, हादसे और गिरफ्तारी की घटनाएँ
बलौदाबाजार (ग्राम करमदा) — ग्राम करमदा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17.10.2025 की रात्रि लगभग 9:00 बजे उनके पति हरी नारायण खुटे व ससुर मालिक राम खुटे पर जानलेवा हमला हुआ। महिला के अनुसार संजय साहू, गोर्वधन साहू व उनके साथियों ने बाजार चौक-सोसाइटी के पास दोनों पुरुषों पर गाली-गलौज और लाठी-डंडों से हमला किया। आरोपियों ने सिर, हाथ, पीठ व उँगलियों पर गंभीर चोटें पहुंचाईं; खून रिस रहा था। आरोपियों ने घर के बाहर दरवाजे पर आकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की। घायल पति व ससुर को श्रीराम अस्पताल, बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में पीड़िता ने 18.10.2025 को थाना सिटी कोतवाली, बलौदाबाजार में रिपोर्ट दी है और कार्रवाई की मांग की है। थाना जिस मर्ग/प्रकरण में दर्ज कर रहा है, उसके तहत आगे की जांच जारी है।
2) पंचायत भवन के सामने चाकू प्रहण — एक की हत्या, दो गंभीर घायल :खटियापाटी चौक — 17 अक्टूबर 2025 (शाम): थाना रिपोर्ट के अनुसार 17.10.2025 को लगभग 19:45–20:30 बजे के बीच ग्राम खटियापाटी पंचायत भवन के सामने योगेश सेन व उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते हरीश सायर उर्फ भका पर चाकू से हमला कर उसका पेट भेदा; प्राथमिक रूप से उनकी मृत्यु हो गई। घटना में दीप कुर्रे (18) व साहिल सायर (24) को भी चाकू लगने से गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक जांच में घटना पर 103(1),109(1),3(5) BNS तथा आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। सूचक की तहरीर के आधार पर देहाती मर्ग इंटीमेशन व पंचनामा कार्यवाही की गई है; आगे की विवेचना जारी है और संबंधित लोगों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु प्रयास चल रहे हैं।
3) शमशान घाट पर ताश-पत्ती जुआ बंद — 7 गिरफ्तार, नकदी व उपकरण जब्त :ग्राम खजूरी शमशान घाट — 17/18 अक्टूबर 2025: पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर शमशान घाट के पास ताश-पत्ती से जुआ खेलने वालों पर रेड की गई। मौके से 7 आरोपी पकड़े गए — जिनमें सुरज डहरिया, सेवक राम पटेल, हेमंत सेवकर, अजय कुमार यादव, हिराचंद यादव, तुलसी दास सोनवानी व विष्णु सेवकर शामिल हैं। जुआ खेलने में उपयोग की गई 57 पत्ती, मोमबत्ती, प्लास्टिक बैग व कुल ₹7,500 नकद ज़प्त कर लिए गए।प्रकरण में छग राज्य जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) व धारा 13 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया; आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा किया गया।
4) ग्राम गिरौदपुरी: सड़कों पर मारपीट व धमकी — मामला दर्ज कर विवेचना शुरू: ग्राम गिरौदपुरी एक युवक ने बताया कि 07 अक्टूबर को दशहरा कार्यक्रम के दौरान झगड़ा हुआ था। 18 अक्टूबर को आंशुमान चंद्रा ने सड़क पर स्कूटी रोककर उसे गाली-गलौज की और बांस के डंडे से पीटा। युवक के सिर व शरीर पर चोटें आईं। मामले में थाना गिधौरी-टुण्डरा को अवगत कराते हुए प्रकरण दर्ज कर विचाराधीन किया जा रहा है।
5) कसडोल: मुर्गी फार्म विवाद पर मारपीट, नाक फटने से खून निकला :बलार रोड, कसडोल — 18 अक्टूबर 2025: एक किसान ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी अशोक ठाकुर से पुरानी रंजिश के चलते बहस बढ़ गई। अशोक की बहू ने डंडे से हमला कर उसके नाक के पास चोट कर दी, जिससे नाक से खून बहा। घटना के गवाहों के बयान के बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
6) गांव गुरु घासीदास चौक पर बीच बचाव करने पर हमला — सिर पर चोट :ग्राम चरौदा — 17–18 अक्टूबर 2025: एक श्रमिक ने बताया कि झगड़े को सुलझाते समय सुनील पठारे ने उस पर माँ–बहन की गाली दी और कड़ा/हाथ से वार कर बाईं तरफ सिर पर चोट पहुँचाई। घटना के कई गवाह मौजूद थे जिन्होंने बीच-बचाव किया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की मांग की है।
7) पिथौरा/राजादेवरी मार्ग: तेज मोटरसाइकिल से ठोकर — साइकिल सवार की मृत्यु (रास्ते पर) : रिपोर्ट के अनुसार मोटरसाइकिल (CG 06 HC 7240) ने साइकिल सवार चित्रसेन भोई को पीछे से टक्कर मारी, जिससे गंभीर सिर की चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के सम्बन्ध में धारा 106(1) BNSS के अंतर्गत मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है; घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों व एसडीएम को भेजी गई है।
8) मजदूरी वितरित करने के विवाद के बाद भीड़-तंग मारपीट — कई लोग घायल :ग्राम (प्रशासकीय) : कचरा उठाने के मजदूरी वितरण के समय 9 मजदूरों को भुगतान किया गया। वितरण के तरीके से नाराज़ एक व्यक्ति ने दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट की, फिर परिवार के कुछ सदस्यों ने मिलकर बयानित व्यक्ति व उसके दादु-परिवार पर भी लाठी-डंडों से हमला किया। कई लोगों को चोटें आईं; पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है और आगे की कार्रवाई हेतु पुलिस विवेचना कर रही है।
9) अमेठी: जमीन विवाद में हाथ-मरोड़ने का आरोप, पीड़ित का चिकित्सीय इलाज :ग्राम अमेठी — 18 अक्टूबर 2025: एक किसान ने बताया कि कल शाम उसके बेटे का निर्माण स्थल पर कलह के कारण डोमार ध्रुव व राकेश कुमार निषाद ने शराब के नशे में मारपीट कर उसकी बांह मोड़ दी और गड्ढे में धकेल दिया। पीड़ित के अंगूठे में चोटें आईं; मामला दर्ज कर चिकित्सीय उपचार कराया गया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
10) कोसमसरा: वेल्डिंग सहायक पर हमला — कड़ा पहने होने से सिर में चोट :ग्राम कोसमसरा — 17–18 अक्टूबर 2025: रायपुर में वेल्डिंग का काम करने वाला युवक बताता है कि गांव में झगड़े के दौरान सुनील, राजकुमार व अन्य से मारपीट हुई; मारपीट में सिर की बायीं तरफ कड़ा लगकर चोट आई। घटना के गवाह मौजूद हैं; पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।