बागबाहरा पुलिस की दो अलग-अलग कार्यवाही — टिकरापारा और बिजरापारा से अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
1️⃣ टिकरापारा बोकरा मुड़ा खुर्द में अवैध शराब बिक्री पर छापा — एक आरोपी गिरफ्तार :थाना बागबाहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टिकरापारा बोकरा मुड़ा खुर्द क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री कर रहे व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है।जानकारी के अनुसार, प्रआर नवीन बारीक हमराह स्टाफ आरक्षक 769 व 286 के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि टिकरापारा बोकरा मुड़ा खुर्द के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। थाना प्रभारी को अवगत कराकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा ।स्वतंत्र गवाह रूपेश तांडी व अशोक बघेल की मौजूदगी में रेड की गई, जहां एक व्यक्ति शराब बिक्री करते पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विष्णु यादव पिता कंदरो यादव (30 वर्ष), निवासी टिकरापारा बोकरा मुड़ा खुर्द बताया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 03 लीटर और 500 मिली हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब तथा ₹200 नगद बिक्री रकम कुल ₹950 मूल्य की वस्तु जप्त की गई। मौके पर शराब को सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पूरी कार्यवाही का ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है।
2️⃣ बिजरापारा बोकरा मुड़ा खुर्द में अवैध शराब बिक्री — आरोपी गिरफ्तार :थाना बागबाहरा पुलिस ने एक और कार्रवाई में बिजरापारा बोकरा मुड़ा खुर्द क्षेत्र से अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रआर हमराह आरक्षक 475 व 286 के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बिजरापारा बोकरा मुड़ा खुर्द के पास शराब बिक्री की जा रही है। थाना प्रभारी को सूचना देकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। गवाह रूपेश तांडी व अशोक बघेल की उपस्थिति में रेड की गई, जहां एक व्यक्ति शराब बिक्री करते पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चेतन गोंड पिता रूकसिंह गोंड (38 वर्ष), निवासी बिजरापारा बोकरा मुड़ा खुर्द बताया। आरोपी के कब्जे से 04 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब तथा ₹260 नगद बिक्री रकम, कुल ₹1060 की संपत्ति जप्त की गई। शराब को मौके पर सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूरी कार्रवाई का ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया गया।