सरायपाली : दो जवान भाइयों सहित कई की रहस्यमयी मौत का आरोप — बलौदा गांव और आसपास के इलाके में दहशत, लोग उठा रहे हैं सवाल
सरायपाली से शंकर लहरे क़ी खबर : महासमुंद ज़िला के सरायपाली क्षेत्र के, ग्राम बलौदा में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। दो युवकों की संदिग्ध मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी बलौदा को एक लिखित आवेदन देकर अवैध शराब कारोबार पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
बलौदा के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बलौदा गांव और आस पास छिबर्रा कोटद्वारि गेर्रा सुकड़ा सहित कई गाँव मे खुलेआम शराब बिक्री हो रही है। जहरीली शराब के सेवन से न केवल ग्राम बलौदा बल्कि आसपास के कई गांवों में लोगों की असमय मौतें हो चुकी हैं। हाल ही में दो युवकों की रहस्यमय मौत ने इस अवैध कारोबार की भयावहता को उजागर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, कई लोग इस जहरीली शराब के सेवन से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई पीड़ित जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं, जबकि प्रशासन की ओर से अब तक किसी ठोस कदम की पहल नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध शराब बनाने वाले लोग अधिक मात्रा में उत्पादन करने के लिए यूरिया और अन्य रासायनिक पाउडर का उपयोग कर रहे हैं, जिससे शराब अत्यंत विषैली हो गई है। उन्होंने कहा कि यह मिश्रण मानव जीवन के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, और इसमें अल्कोहल की मात्रा कितनी है, इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शराब और नशे की लत के कारण गांवों में पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी और सामाजिक पतन बढ़ गया है। कई परिवार टूट चुके हैं और युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में फिर से शांति और सामाजिक सुधार का वातावरण स्थापित हो सके।