सांकरा : पटेवा क्षेत्र से चला ससुराल जाने निकला दामाद, सांकरा पहुंचने से पहले ही मौत ने थाम लिया रास्ता
सांकरा। एनएच-53 पर ग्राम बल्दी डीह के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ललित कुमार ढीढी पिता बरकु राम ढीढी (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम सिंघनपुर थाना पटेवा, जिला महासमुंद के रूप में हुई है।
मामले में थाना सांकरा पुलिस ने मर्ग क्रमांक 36/2025 धारा 194 बीएनएस के तहत जांच की कार्रवाई कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।
जांचकर्ता प्रधान आरक्षक 44 नीलकंठ नायक थाना सांकरा ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8:30 बजे की है, जब मृतक ललित ढीढी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल (बिना नंबर) से अपने ससुराल ग्राम सावित्रीपुर जा रहा था। ग्राम बल्दी डीह के पास पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी, जिससे ललित गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायल को डायल-112 वाहन से सीएचसी पिथौरा लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचक मंजीत मिरी पिता कार्तिक मिरी (उम्र 51 वर्ष), निवासी सावित्रीपुर, जो मृतक का ससुर है, ने बताया कि उसे मोबाइल के माध्यम से हादसे की जानकारी मिली थी। जब वह अपनी पत्नी व बेटी रीना ढीढी (मृतक की पत्नी) के साथ अस्पताल पहुंचा, तब शव को शवगृह में रखा गया था।
घटना की रिपोर्ट पर थाना सांकरा में मर्ग कायम कर शव पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।