महासमुंद /खैरझिटी और तुमगांव में दो अलग-अलग मारपीट की घटनाएं — कई लोग घायल, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
पटेवा/तुमगांव, क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर बीती रात व दिन में मारपीट की घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोग घायल हुए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खैरझिटी में विवाद के बाद महिला पर हमला — सिर में आई गंभीर चोट ग्राम खैरझिटी स्थित बजरंग चौक में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खेती-किसानी का काम करती है। दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे गांव के बसंत यादव, धनेश्वरी यादव, बनवासा यादव एवं बिसाहू यादव आपस में वाद-विवाद कर रहे थे। इसी दौरान उक्त लोगों ने महिला को यह कहते हुए गाली-गलौज की कि “तू हमारे घर की बात बढ़ा-चढ़ा कर बताती है, घर में झगड़ा करवाती है।” रिपोर्ट के अनुसार, धनेश्वरी यादव ने डंडे से महिला के सिर पर वार किया, जिससे उसे चोट लगी और खून निकला। घटना को महिला के पति एवं कांशी यादव ने देखा-सुना।पुलिस ने मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
तुमगांव में गौरा-गौरी कार्यक्रम के दौरान विवाद — चार आरोपियों पर मारपीट व धमकी का आरोप वहीं दूसरी घटना तुमगांव की है, जहां वार्ड क्रमांक 13 निवासी एक वाहन चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।उसने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे गौरा-गौरी चौक में पंडा के साथ बैठा था, तभी गांव के घनश्याम मोहबिया, वरुण यादव, गोविंदा निर्मलकर और लोकेश निर्मलकर वहां पहुंचे। पुरानी रंजिश को लेकर चारों ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों, डंडे और पाइप से हमला कर दिया। मारपीट में उसके चेहरे, सिर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।बीच-बचाव करने पहुंचे खेमराज साहू को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।घटना के प्रत्यक्षदर्शी सत्यवान पंडा बताए जा रहे हैं।पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। स्थानीय पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी है तथा आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।