महासमुंद/फल व्यापारी पर दो युवकों ने किया हमला, साथी के साथ मारपीट — वाहन का शीशा तोड़ा, मोबाइल भी गायब
तुमगांव /महासमुंद के वार्ड क्रमांक 27 गुडरूपारा बजरंग चौक निवासी एक फल व्यापारी पर उस समय हमला हो गया जब वह आरंग से सामान खाली कर अपने वाहन के साथ ज्ञानी ढाबा के सामने भोजन करने रुका था। व्यापारी के साथ उसके साथी को भी पीट दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यापारी ने बताया कि वह दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को अपने पीकअप वाहन क्रमांक CG06GM4272 से आरंग से माल खाली कर ज्ञानी ढाबा के पास रुका था। इस दौरान, रोड के दूसरी ओर कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे थे। वही देखने के लिए जब वह आगे बढ़ा तो दो युवक — जिनमें एक ने चेकदार कपड़ा और दूसरे ने गुलाबी टी-शर्ट पहन रखी थी — उसे विवाद कर रहे लोगों का साथी समझ बैठे। दोनों आरोपियों ने उसे गंदी-गंदी अश्लील गालियां देते हुए गला पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर हाथ-मुक्कों और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। जब उसका साथी दिनेश यादव बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और दोनों को जान से मारने की धमकी दी।
हमले में व्यापारी को बाएं हाथ में सूजन, छाती पर खरोंच व चोट, तथा संपूर्ण शरीर में दर्द की शिकायत है, जबकि दिनेश यादव को भी चोटें आई हैं। घटना के दौरान हमलावरों ने व्यापारी के पीकअप वाहन के आगे के शीशे को तोड़ दिया और झूमाझटकी के दौरान उसका मोबाइल फोन भी गिरकर गायब हो गया। घटना को मौके पर मौजूद कृष्णा निषाद ने देखा-सुना है।पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(2)-BNS, 351(3)-BNS के तहत जांच शुरू कर दी है।


