महासमुंद /तुमगांव पुलिस ने ग्राम कांपा में अवैध शराब पिलाते रंगे हाथों पकड़ा व्यक्ति — देशी शराब व गिलास जप्त
महासमुंद। थाना तुमगांव पुलिस ने अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में ग्राम कांपा के एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर के परछी में लोगों को बैठाकर शराब पीने का साधन उपलब्ध करा रहा था। जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक थाना तुमगांव हमराह आरक्षक क्रमांक 889 एवं 497 के साथ दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को जुर्म-जरायम पतासाजी एवं देहात भ्रमण पेट्रोलिंग पर शासकीय वाहन (CG 03 7505) से निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कांपा में एक व्यक्ति अपने घर पर अवैध रूप से शराब पिलाने का काम कर रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने हमराह स्टाफ एवं गवाहों को नोटिस देकर मौके पर पहुंचकर तस्दीक की। पुलिस को देखकर वहां शराब पी रहे लोग भाग निकले, परंतु मौके पर एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने अपना नाम भूषण जोगी पिता सूरज लाल जोगी उम्र 46 वर्ष निवासी कांपा थाना तुमगांव जिला महासमुंद बताया।
पुलिस ने जब उससे शराब पिलाने व पीने का सामान उपलब्ध कराने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे, तो उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और अवैध रूप से शराब पिलाने की बात स्वीकार की। मौके से एक पौवा देशी प्लेन शराब (180 एमएल शीशी में लगभग 90 एमएल शेष, कीमत लगभग 40 रुपये) तथा एक सफेद डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी, जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(सी) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया। आरोपी को 28 अक्टूबर 2025 को शाम 5:40 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने एवं आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर उसे जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।थाना लौटकर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।


