महासमुंद/तुमगांव थाना क्षेत्र में छोटे-छोटे विवाद बने हिंसा का कारण : एक ही दिन में चार जगहों पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी से गांवों में तनाव”
1️⃣ नयापारा अंछरीडीह में रॉड लेकर हमला, मजदूर घायल : नयापारा अंछरीडीह निवासी एक मजदूर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो युवकों ने मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि वह शाम को अपने बड़े पिता के घर के पास खड़ा था, तभी गांव के गैंदराम पुरैना और उसका भाई अश्वनी पुरैना पुरानी बात को लेकर गाली-गलौच कर रहे थे। मना करने पर दोनों रॉड लेकर लौटे और पीड़ित से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना में उसके हाथ, सीना और पीठ में चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
2️⃣ अछोला में रात को रास्ते में हमला, पिता-बेटियों के साथ मारपीट : वार्ड क्रमांक 18 भांठापारा, ग्राम अछोला में बीती रात एक किसान पर गांव के चार लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित रात्रि 9 बजे अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी कामदेव धीवर, रूपलाल धीवर, देवा धीवर और विश्वनाथ धीवर ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा सुनकर उसकी बेटियां किशोरी और पूर्णीमा मौके पर पहुंचीं, जिनके साथ भी मारपीट हुई। आरोप है कि विश्वनाथ धीवर ने पूर्णीमा का गला दबाया। तीनों को चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
3️⃣ जोबा गांव में घर में घुसकर मारपीट, पिता-पुत्री घायल : वार्ड क्रमांक 10, ग्राम जोबा में देर रात दो लोगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्री पर हमला कर दिया। किसान ने बताया कि वह सो रहा था, तभी पड़ोसी हीरालाल भतपहरी और हरदयाल टंडन ने दरवाजा खटखटाकर बाहर बुलाया और गाली-गलौच करते हुए डंडे व ईंट से हमला कर दिया। पिता के साथ बेटी टिकेश्वरी भी घायल हुई। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
4️⃣ किराना दुकान पर पत्थरबाजी, महिला दुकानदार और बहू घायल : जोबा गांव में ही दूसरी घटना में एक किराना दुकान संचालिका के साथ मारपीट और पत्थरबाजी की गई। महिला ने बताया कि पड़ोसी समारू डहरिया ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौच की। कुछ देर बाद समारू अपने परिजनों ओमकार व नीलकंठ के साथ घर की छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर फेंकने लगा, जिससे दुकानदार के पैर और बहू के हाथ में चोटें आईं। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।


