तुमगांव/परसाडीह रोड से बाइक चोरी: खेत देखने गया किसान, लौटने पर मोटरसायकल गायब — पुलिस में रिपोर्ट दर्ज! की
महासमुंद। ग्राम गढसिवनी निवासी एक किसान की मोटरसायकल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित ने थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, किसान ने बताया कि दिनांक 03 नवंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे वह अपनी हिरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकल (क्रमांक CG 06 GC 5610) से परसाडीह रोड डुमरहा खार स्थित अपने खेत गया था। उसने मोटरसायकल को भागवत सोनकर के घर के सामने खड़ा किया और खेत देखने चला गया।
करीब 11 बजे जब वह वापस लौटा, तो देखा कि जहां मोटरसायकल खड़ी की थी, वहां वह नहीं थी। आसपास काफी तलाश करने पर भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि चोरी गई बाइक का चेचिस नंबर MBLHA11ALF9A14902 और इंजन नंबर HA11EJF9A18714 है, जिसकी कीमत लगभग 16,000 रुपये बताई गई है। किसान ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाने में धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


