रायगढ़ सहित जांजगीर, सक्ती और सारंगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षक भर्ती शेड्यूल जारी
रायगढ़। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। 1 अक्टूबर 2023 को जारी विज्ञापन के तहत चयनित अभ्यर्थियों के ट्रेड टेस्ट एवं अन्य परीक्षाएँ 17 नवंबर से 19 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएँगी।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बिलासपुर रेंज के अंतर्गत केंद्र कमाण्ड-2 रायगढ़ में आने वाले जिलों — रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ — के आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड-डीसमेन) के अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन, तोरसरा-उरगा रोड रायगढ़ में उपस्थित होना होगा।
विज्ञप्ति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने चालक, मोची, दर्जी, बढ़ई, नौक एवं टेलर जैसे विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन किया है, उनकी सूची पुलिस विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर सुबह 7 बजे परीक्षा केंद्र में पहुँचना अनिवार्य है।
प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा जारी एडमिट कार्ड तथा एक वैध पहचान पत्र साथ रखना होगा। दस्तावेजों के अभाव में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक एवं अध्यक्ष, आरक्षक संवर्ग भर्ती केंद्र-02, रायगढ़ द्वारा अभ्यर्थियों को सभी निर्देशों का पालन करने तथा समय से परीक्षा केंद्र पहुँचने की अपील की गई है।


