“जन्मदिन की खुशियां बनी मातम की रात… ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत!”
बागबाहरा/ एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने निकले दो दोस्तों की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब रात के सन्नाटे में उनकी बाइक एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में गडबेडा निवासी 22 वर्षीय दुष्यंत साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी रितेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना शनिवार की देर रात झलप चौक बागबाहरा के पास हुई। मृतक दुष्यंत अपने दोस्त रितेश साहू के साथ मोटरसाइकिल (अपाचे CG 06 HC 7626) से बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने जा रहा था। बताया गया कि वे दोनों तेंदुकोना निवासी अपने एक मित्र का जन्मदिन मनाने के बाद रात में लौट रहे थे। तभी पेट्रोल पंप के पास बीच सड़क पर ट्रक (क्रमांक CG 04 MK 0388) बिना इंडिकेटर या किसी संकेत के खड़ा था। बाइक उसी ट्रक के पिछले हिस्से से जोरदार टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को शासकीय अस्पताल बागबाहरा पहुंचाया, जहां डॉक्टर डॉ. प्रवेश अग्रवाल ने दुष्यंत साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं रितेश साहू की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतक के चाचा माधवलाल साहू ने बताया, “रात करीब 2 बजे थाना बागबाहरा में पदस्थ आरक्षक राज रात्रे का फोन आया कि दुष्यंत का एक्सीडेंट हो गया है। हम जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क पर खड़ा था, उसी से टकराकर दुष्यंत की मौत हुई।”
प्रधान आरक्षक द्वारा की गई मर्ग जांच में भी यही पाया गया कि ट्रक चालक की लापरवाही — बिना इंडिकेटर दिए मोड़ पर खतरनाक ढंग से वाहन खड़ा करना — हादसे का मुख्य कारण रही।
मर्ग क्र. 92/2025 के तहत जांच पूर्ण कर पुलिस ने इस मामले में धारा 285, 125(ए), 106(1) BNS के अंतर्गत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक घटना के बाद गडबेडा और बागबाहरा क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह ट्रक चालकों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि आगे कोई और परिवार इस तरह उजड़ने से बच सके।



