बागबाहरा/ वार्ड 11बाजार पारा में बढ़ा तनाव: “आज बच गया… नहीं तो खत्म कर देते” — पुरानी रंजिश से अचानक हमला
बागबाहरा। वार्ड नंबर 11 बाजार पारा में मंगलवार रात्रि उस समय हड़कंप मच गया जब पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बहन की फैंसी दुकान बंद कर रात करीब 8 बजे गणेश मंदिर के पास पहुंचा, जहां उसकी नरेन्द्र जगत से बातें हो रही थीं।
इसी दौरान लगभग 8:30 बजे सुमीत बघेल और चंद्रकांत दीप मौके पर पहुंचे और पुरानी झगड़े की बातों को लेकर मां-बहन की गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद यशवंत बघेल और योगेश बघेल भी वहां आ गए और हमला करने लगे।
पीड़ित को बचाने पहुंचे नरेन्द्र जगत और रामनारायण बघेल पर भी आरोपियों ने गालियां देते हुए मारपीट कर चोट पहुँचा दी। स्थिति बिगड़ते देख मोहल्ले के बहादुर तांडी, चुम्मन तांडी और आनंद तांडी ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया।
जाते-जाते आरोपियों ने “आज तू बच गया, नहीं तो जान से खत्म कर देते” जैसी धमकी भी दी, जिससे पीड़ित में गहरी दहशत बन गई है। घायल युवक के गले पर चोटें आई हैं तथा रामनारायण बघेल के पैर में भी चोट की पुष्टि हुई है।
मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


