महासमुंद अछोला डेम से स्प्लेंडर गायब! लॉक लगी बाइक रहस्यमयी तरीके से चोरी — पुलिस तलाश में जुटी
तुमगांव। ग्राम बांसकुडा निवासी विजय कुमार यादव की मोटरसाइकिल अछोला डेम के पास संदिग्ध परिस्थिति में चोरी होने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार यादव (27) अपने साथियों चंदु यादव, प्रकाश कुमार के साथ 13 नवंबर को ग्राम गुल्लु काम करने गए थे। वापसी के दौरान उन्होंने अपने साथी भारत पटेल की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक क्रमांक CG06HA3258 को अछोला डेम के पास खड़ी कर लॉक किया और नहाने चले गए।
करीब शाम 4 बजे जब वे लौटे तो बाइक मौके से गायब थी। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी किए जाने का संदेह प्रकट किया गया है।
विजय कुमार ने थाना तुमगांव में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस टीम अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


