बसना/अग्रवाल नर्सिंग होम में 16 नवंबर को मुख एवं दांतों की सर्जरी शिविर का आयोजन वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देगी उपचार सुविधा
बसना//महासमुंद। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 16 नवंबर 2025 को दंत रोग विभाग की ओर से मुख एवं दांतों की सर्जरी एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में क्षेत्र के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. स्नेहल बंसोड़ (MDS, ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जन, मुख कैंसर सर्जन) और डॉ. अभिषेक अग्रवाल (BDS, MDS, रूट कैनाल एवं इम्प्लांट विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें मुख कैंसर, चेहरे की चोट, जबड़े की विकृति, कटे होंठ-तालु, नाक की विकृति, दांत दर्द, रूट कैनाल, इम्प्लांट आदि समस्याओं का विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध रहेगा।
मुख कैंसर के प्रमुख लक्षणों पर मिलेगा विशेष परामर्श
डॉ. बंसोड़ द्वारा निम्न गंभीर लक्षणों पर विशेष जांच की जाएगी
मुंह में लंबे समय तक रहने वाले छाले
जीभ या होंठ में सफेद/लाल चकत्ते
मुंह में गांठ या सूजन
मुंह खोलने में परेशानी
मुंह से खून आना, जलन, दर्द
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 3D फेस CT स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, डेंटल लेजर, डेंटल इम्प्लांट और फेशियल ट्रॉमा केयर जैसी उन्नत सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
अग्रवाल नर्सिंग होम ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी दंत एवं मुख संबंधी समस्याओं के लिए समय पर जांच अवश्य कराएं, क्योंकि शुरुआती अवस्था में किया गया उपचार बेहद प्रभावी होता है।


