महासमुंद NH-53 पर दिल दहला देने वाली भिड़ंत! तेज रफ्तार ट्रक ने पीछा करते ही मार दी टक्कर, पिकअप ड्राइवर गंभीर घायल
तुमगांव। NH-53 कर्णी कृपा प्लांट के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रायपुर से बसना की ओर टाइल्स और सेनेटरी सामान लेकर जा रहे पिकअप (CG 09 B 1205) के चालक कन्हैया बंजारा को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक (CG 04 HQ 4605) ने इतनी तेज टक्कर मारी कि पिकअप आगे चल रही ट्रेलर से जा टकराई।
हादसा सुबह लगभग 7 बजे हुआ। ट्रेलर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के बाद पिकअप ने भी स्पीड कम की, लेकिन पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कन्हैया बंजारा बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर, मुंह और पैर में गंभीर चोटें आईं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पर 112 की टीम पहुंची और घायल को सीएचसी तुमगांव पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे महासमुंद रिफर किया गया। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर रायपुर एम्स भेजा गया, जहां इलाज जारी है।
घायल के भाई सुरज बंजारा ने थाना प्रभारी तुमगांव को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए धारा 281, 125(A) BNS एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।



