बलौदा बाजार जिले में लूट–चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाला 6 सदस्यों का गैंग गिरफ्तार
बलौदाबाजार पुलिस ने 8 मामलों का किया खुलासा, मुख्य आरोपी यासुदास, प्रवीण भाट और ऋतुराज यादव** जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों—पलारी, कसडोल और सिटी कोतवाली—में लगातार लूट, चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 06 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई से जिले में दहशत फैलाने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
▶️ सभी 08 वारदातों में शामिल थे तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार आरोपियों में यासुदास, प्रवीण भाट और ऋतुराज यादव मुख्य भूमिका में थे। ये तीनों हर घटना में शामिल रहते थे और पेशेवर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी मोटरसाइकिल से आते, लोगों को रोककर उनसे पैसे छीनते, विरोध करने पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर देते थे और मौके से फरार हो जाते थे।
▶️ चाकू की नोक पर धमकाकर लूट आरोपी गैंग की तरह काम करते हुए लोगों को हथियार दिखाकर धमकाते थे और अधिक पैसे की मांग करते हुए हमला कर देते थे। चाकूबाजी, मारपीट और लूट की कई घटनाओं से लोग दहशत में थे।
▶️ पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 08 मामलों का खुलासा किया है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई करते हुए गैंग हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। इन सभी के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्रवाई जारी है।
बरामद सामान
02 नग चाकू
04 नग मोबाइल
01 मोटरसाइकिल
नगद ₹3,720
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. याशुदास मानिकपुरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल
2. प्रवीण भाट, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली
3. ऋतुराज यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली
4. राहुल ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, निवासी गोडपारा वार्ड 17, सिटी कोतवाली महासमुंद
5. कुलेश्वर धींवर, उम्र 21 वर्ष, निवासी गोडपारा वार्ड 17, सिटी कोतवाली महासमुंद
6. ऋषभ पैकरा, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली


