बलौदाबाजार/ ग्राम तिल्दा (डोंगरा) में रात के अंधेरे में रेत चोरी का पर्दाफाश – 8 आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार/ग्राम तिल्दा (डोंगरा) में रेत की अवैध चोरी करने वाले 08 आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा। खनिज विभाग द्वारा जब्त कर सुपूर्दनामें में रखी गई रेत को आरोपियों ने बिना अनुमति चोरी कर ले जाने की कोशिश की, जिसकी सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
अधिकारी के मना करने और सख्त निर्देशों के बावजूद आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर रेत चोरी करने में लगे हुए थे। लगातार मिल रही शिकायतों और निगरानी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी— 1. रामकुमार यादव, 41 वर्ष
2. मनोज कुमार कैवर्त, 43 वर्ष
3. वतन बंजारे, 35 वर्ष
4. भरत डौंडिया, 32 वर्ष
5. गब्बर डहरिया, 36 वर्ष
6. काशीराम दरिया, 34 वर्ष
7. देव कुमार निराला, 29 वर्ष
8. राहुल पैकरा, 26 वर्ष (सभी निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा), थाना लवन)
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन और चोरी पर रोकथाम की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


