बसना/अग्रवाल नर्सिंग होम में डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल विशेषज्ञ द्वारा हड्डी रोग विभाग की नई शुरुआत — अब मिलेगा अत्याधुनिक तकनीक से इलाज
बसना, जिला महासमुंद। क्षेत्र के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर — अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने हड्डी रोग विभाग की अत्याधुनिक सुविधा शुरू कर दी है। नवीनतम तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम के साथ यह विभाग अब जोड़ों और हड्डियों से जुड़ी हर जटिल समस्या का उन्नत इलाज उपलब्ध कराएगा।
हड्डी रोग विभाग में इलाज की प्रमुख सुविधाएं—
✔️ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी
✔️ ट्रॉमा व फ्रैक्चर का विशेष उपचार
✔️ रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याओं का इलाज
✔️ बोन ट्यूमर व संक्रमण का उपचार
✔️ आर्थोस्कोपी सर्जरी
✔️ कंधा और कोहनी की सर्जरी
✔️ हड्डियों की जांच एवं स्कैनिंग
✔️ प्लेट व स्क्रू निकालना
अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि उनका उद्देश्य मरीजों को दर्दमुक्त चलने की आज़ादी देना है।
🔹 हड्डी रोग विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं —
डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल (MS – Orthopedics, FIJR, FESS, FIAS) हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी एवं आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ
💠 अगवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना, जिला – महासमुंद (छ. ग.)
📞 7773086100, 8461811000, 7770868473


