“बागबाहरा में शराब माफिया का राज? एक ही दिन 5 जगह छापेमारी… पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!”
बागबाहरा। अवैध शराब खपत और खुलेआम शराब पिलाने की व्यवस्था को जड़ से खत्म करने पुलिस लगातार अभियान चला रही है। रविवार दिनांक 23/11/2025 को थाना बागबाहरा निरीक्षक के नेतृत्व में हमराह स्टाफ आरक्षक 465 के साथ टाउन एवं देहात क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक ही दिन में 5 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर शराब पिलाने की खुली दुकानों का भंडाफोड़ किया।
कार्रवाई सुबह मुखबिर से मिली सूचना के बाद शुरू हुई, जिसके बाद साक्षीगण अशोक बघेल एवं रूपेश तांडी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने क्रमशः पांच जगह घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही शराब पीने वाले लोग भाग निकले, लेकिन शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले पाँचों आरोपियों को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
क्रमांक आरोपी का नाम स्थान बरामद शराब व सामग्री कुल कीमत
1 कुनू राम ताण्डी (51) रेल्वे क्रॉसिंग मार्ग 2 पाव देशी प्लेन शराब + 03 डिस्पोजल गिलास ₹66
2 बिल्लू जगत (49) पिथौरा चौक 2 पाव देशी प्लेन शराब + 02 डिस्पोजल गिलास ₹54
3 मनिन्दर सिंह (37) सिलापडेरा शराब भट्ठी मार्ग 2 पाव देशी प्लेन शराब + 04 डिस्पोजल गिलास ₹58
4 गौरव राजपूत (22) न्यू शेरे पंबाज ढाबा के सामने 2 पाव देशी प्लेन शराब + 02 डिस्पोजल गिलास ₹64
5 देवशरण सोनवानी (25) शमशान घाट के पीछे पानी टंकी 2 पाव देशी प्लेन शराब + 03 डिस्पोजल गिलास ₹46
मौके पर से बरामद सामग्री को जप्ती पत्रक के तहत जप्त कर कब्जे में लिया गया। सभी आरोपियों का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत पाया गया, जिसके बाद विधि अनुसार गिरफ्तार किया गया। मामले जमानतीय होने पर सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने के बाद आरोपियों को मुचलका पर रिहा किया गया। थाना वापसी पश्चात सभी पांचों अपराधों को क्रमवार अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद बागबाहरा क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो अब अभियान और तेज होने वाला है।



