तुमगांव/महासमुंद सड़क किनारे स्थापित मूर्ति बना विवाद का कारण — पुलिस कार्रवाई शुरू, किसान मोर्चा के पदाधिकारी जांच के दायरे में
तुमगांव। नेशनल हाईवे-53 पर शुक्रवार दोपहर उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब किसान मोर्चा के सदस्यों द्वारा बिना अनुमति राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की जमीन पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित की जा रही थी। सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद कार्य जारी रहा।
सूचना देने वाले कमलेश पटेल, जो टोल प्लाजा में R.V.D. के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि करीब 2:45 बजे करणी कृपा के सामने हाईवे किनारे अशोक कश्यप, हेमसागर पटेल, रूप सिंह निशाद, दौलत राम ध्रुव, विमल कुमार पिता गिरजाशंकर और अमजद खान सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा मूर्ति स्थापित की जा रही थी, जिससे रायपुर से सरायपाली की ओर जा रहे वाहनों को बाधा उत्पन्न हो रही थी।
थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि समझाइश देने पर भी संबंधित लोग नहीं माने और विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। इस मामले में थाना तुमगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 285, 3(5) BNS तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत की नकल संलग्न किए गए ROW दस्तावेजों के आधार पर ली है।
पुलिस का कहना है कि हाईवे पर बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण, मूर्ति स्थापना या कब्जा दण्डनीय अपराध है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई नियमों के अनुरूप की जाएगी। मामले की जांच जारी है।



