बागबाहरा/झालखम्हरिया में दर्दनाक हादसा: चलती बाइक ने ली एक जिंदगी, चालक फरार — जांच जारी
बागबाहरा/महासमुंद। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झालखम्हरिया स्थित भार्गव पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 35 वर्षीय दिलीप देव (कुर्रे) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से आरोपी बाइक सवार फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप देव (कुर्रे) पिता गगन देव, निवासी मानबाय थाना बागबाहरा, गुरुवार शाम करीब 7 बजे सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान बागबाहरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार Honda Shine बाइक क्रमांक CG 06 GY 8429 के चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक के कमर, सिर, नाक और पैर में गंभीर चोटें आईं। तत्काल 112 की मदद से घायल को जिला अस्पताल महासमुंद पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी कुलेश्वर मनहरे ने पुलिस को बताया कि बाइक चालक अत्यधिक तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था, जिससे हादसा हुआ।
पुलिस ने मामले में धारा 106(1) BNS एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं रिपोर्ट एसडीएम कोटा को प्रेषित की गई है। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक चालक की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
मुख्य बिंदु पैदल जा रहे युवक को पीछे से बाइक सवार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान युवक की मौत आरोपी चालक मौके से फरार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की इस घटना ने एक बार फिर सड़कों पर रफ्तार की लापरवाही और लापरवाह चालकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



