सारंगढ़-बिलाईगढ़ अलग अलग वारदाते: सड़क हादसे, मारपीट और धमकी की घटनाओं से हड़कंप
दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत – तीन अलग-अलग मारपीट के मामले दर्ज 1️⃣ तेज रफ्तार ने छीनी जान: पीछे से मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत
सारंगढ़। थाना सारंगढ़ क्षेत्र में कृष्णा वाटिका के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में हेमंत देवांगन (38 वर्ष) की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार मृतक 10 नवंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे मोटरसाइकिल से चंद्रपुर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल क्रमांक CG-13 AY-3620 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दी। गंभीर चोट लगने से हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त कर पुलिस ने आरोपी चालक पर धारा 106(1) B.N.S. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
2️⃣ खेत में पानी विवाद ने लिया झगड़े का रूप – मारपीट और धमकी का मामला दर्ज
सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सुखापाली में पानी निकासी को लेकर विवाद में गांव के व्यक्ति जीवन पटेल पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और लात-घूंसे व चप्पल से मारपीट का आरोप लगा है।पीड़ित सेतराम नायक (50 वर्ष) ने रिपोर्ट में बताया कि घटना सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुई और बीच बचाव सरपंच एवं ग्रामीणों ने किया।पुलिस ने मामले में धारा 296, 351(2), 115(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
3️⃣ चखना दुकान में विवाद, दो पक्षों में मारपीट – कान पर असर और सिर पर चोट
सरसींवा शराब दुकान क्षेत्र में शाम 4:10 बजे दो पक्षों के बीच झगड़ा मारपीट में बदल गया। पहले पक्ष के अनुसार विशाल कुर्रे और राज कुर्रे ने दुकान संचालक से गाली-गलौज कर हाथ थप्पड़ मारे जिससे उसके दोनों कानों में सुनाई कम होने की समस्या हुई। दूसरे पक्ष के अनुसार विवाद खाली शीशी को लेकर हुआ जिसमें डंडा और बोतल से मारपीट का आरोप लगाते हुए सिर पर चोट और खून निकलने की पुष्टि की गई। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
4️⃣ सुबह की सैर बनी आख़िरी – मिनी ट्रक की ठोकर से शिक्षक के भाई की मौत
सरसींवा-भटगांव मुख्य मार्ग पर सुबह 6 बजे एक और सड़क हादसे में डायस कुमार टंडेल की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब अशोक लीलैंड छोटे हाथी वाहन (CG-04 NZ-3856) के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। गंभीर हालत में पीड़ित को तत्काल पेण्ड्रावन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
लगातार घटनाओं से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल एक ही दिन में दर्ज हुए कई अपराधों—दो मौत, दो सड़क हादसे और तीन मारपीट की घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



