पटेवा/ठुमसा तिराहा में अवैध शराबखोरी पर पुलिस की कार्रवाई, युवक गिरफ्तार
महासमुंद। थाना पटेवा पुलिस ने अवैध रूप से शराब पिलाने वाले आरोपी युवक पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक थाना पटेवा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पतईमाता–ठुमसा तिराहा, ग्राम पटेवा में एक युवक चखना सेंटर चलाकर लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पीने-पिलाने की सुविधा दे रहा है।
सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक हमराह आरक्षक 269 हिरेन्द्र ध्रुव एवं गवाह अश्वनी टंडन, जितेन्द्र कुर्रे के साथ शासकीय वाहन में मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर शराब पी रहे लोग मौके से भाग निकले, जबकि चखना सेंटर संचालित कर रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भानू प्रताप उर्फ आकाश बंजारे पिता परमेश्वर बंजारे, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम झारा थाना खल्लारी जिला महासमुंद बताया।
मौके पर तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से —02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी, 02 पानी पाउच, 02 डिस्पोजेबल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी बरामद किए। आरोपी से शराब पिलाने के संबंध में दस्तावेज मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी को 10:50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण जमानतीय होने पर सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने बरामद सामग्री को जप्त कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी एवं खुले में शराब पीने-पिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



