तुमगांव/अछोली में मारपीट का हाई-वोल्टेज ड्रामा! दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस तक पहुंचा मामला
तुमगांव/अछोली।गांव अछोली में गुरुवार की रात गाली-गलौज और मारपीट की घटना ने माहौल गर्मा दिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना तुमगांव में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पहली शिकायत प्रदीप निषाद द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि रात करीब 7:30 बजे गांव के अटल चौक में अंडा ठेला लगाने के दौरान कामता साहू आया और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
प्रदीप का कहना है कि उनके भाई संजू निषाद के बीच-बचाव करने पर कामता ने उसके साथ भी मारपीट की। पीड़ितों के मुताबिक उन्हें पीठ, घुटना, गला, हाथ और आंख के पास चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद गांव के डग्गू खुंटे ने घटना देखने की पुष्टि की है।
इसी घटना के कुछ देर बाद कामता साहू ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कामता का आरोप है कि जब वह घांसीराम साहू के घर के सामने बातचीत कर रहा था, तभी प्रदीप और संजू ने उसे अपशब्द कहे और दुकान से बाहर आकर हाथ-मुक्का और लाठी से हमला किया।कामता के अनुसार हमले में उनके सिर, आंख और पैर में चोट आई है। इस घटना का भी गवाह गांव का डागेश खुंटे बताया गया है।
दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत के साथ पुलिस कार्रवाई की मांग की है। घायल होने की पुष्टि पर पुलिस मारपीट, गाली-गलौज और धमकी के तहत अपराध दर्ज कर सकती है। फिलहाल पुलिस शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गई है।ग्रामीणों में चर्चा – आखिर पहले किसने शुरू किया विवाद?पुलिस CCTV, गवाहों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तय करेगी असली दोषी।



