बसना/सुबह की सैर बनी हादसे की वजह! तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती
बसना/भंवरपुर।चौकी भंवरपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह सैर पर निकले युवक को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसा ग्राम पंडकीपाली मेन रोड के पास पंडकीपाली नाले के आगे हुआ। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंडकीपाली निवासी शिकायतकर्ता कृष्णचंद बरिहा (65 वर्ष) के पुत्र मनोज कुमार बरिहा अपने दोस्तों कोमल निषाद और डोलामणी चौधरी के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान पीछे से आ रही सीडी डिलक्स बाइक क्रमांक CG 06 GD 5605 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से युवक के सिर और बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद साथियों ने तत्काल परिजनों को फोन कर सूचना दी। घायलावस्था में युवक को श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
सूचना पर आरक्षक 509 देवेंद्र साव चौकी भंवरपुर ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है। प्रत्यक्षदर्शी कोमल निषाद एवं डोलामणी चौधरी घटना के साक्षी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



