बागबाहरा अस्पताल में युवक मृत अवस्था में लाया गया, पुलिस की मर्ग कायम कर जांच शुरू
महासमुंद |थाना बागबाहरा अंतर्गत एक 38 वर्षीय युवक को शासकीय अस्पताल बागबाहरा में मृत अवस्था में लाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मर्ग क्रमांक 0/2025, धारा 194 BNSS के तहत अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना पंजीबद्ध की गई है। मृतक की पहचान देव कुमार साहू, पिता बंशीलाल साहू, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम कोल्दा सेवाती, थाना तेंदुकोना, जिला महासमुंद (छ.ग.) के रूप में हुई है।
सूचनाकर्ता कार्तिकेश्वर साहू, पिता स्व. खेमलाल साहू, जो शासकीय अस्पताल बागबाहरा में ड्रेसर (ग्रेड-02) के पद पर कार्यरत हैं, द्वारा थाना बागबाहरा में सूचना दी गई। उनके द्वारा अस्पताल मेमो प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार मृतक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 08:45 बजे शासकीय अस्पताल बागबाहरा लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे Brought Dead घोषित किया।
शासकीय अस्पताल बागबाहरा की चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा द्वारा प्रस्तुत मेमो में भी मृतक की मृत्यु अस्पताल लाने से पूर्व होना दर्शाया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मर्ग जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य तथ्यों के आधार पर मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।



