बलौदाबाजर/घरेलू हिंसा से मंडी विवाद तक: महिला पर बेटे की मारपीट, धान मंडी ठेकेदार को जान से मारने की धमकी
1.शराबी बेटे ने विधवा मां से की मारपीट, जान से मारने की धमकी
बलौदाबाजार। ग्राम घिरघोल की रहने वाली एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने ही बेटे पर मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ी-लिखी है और गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत है। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है। पीड़िता के अनुसार, दो माह पूर्व उसके पति की कैंसर बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। पति ने जीवित रहते हुए बेटे तुलसीदास वैष्णव को जीवन यापन के लिए डेढ़ एकड़ कृषि भूमि दी थी। इसके बावजूद बेटा शराब का आदी है और अक्सर विवाद करता रहता है।
पीड़िता ने बताया कि 11 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे उसका बेटा उसके हिस्से का धान बेचने के लिए ले जा रहा था। मना करने पर उसने गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। जब वह जान बचाकर बाहर निकली, तब भी बेटे ने पीछा कर अश्लील गालियां दीं, बाल पकड़कर पीठ पर मुक्के मारे और हाथ मरोड़ दिया। घटना के दौरान गांव के दुर्गा साहू, चम्पेश साहू और उमेश साहू ने बीच-बचाव किया। मारपीट से पीड़िता के दाहिने हाथ में सूजन और पीठ में दर्द बताया गया है। पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए धारा 115(2), 296 और 351(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की मांग की है।
2.धान मंडी में सर्वर डाउन को लेकर ठेकेदार से गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी
बलौदाबाजार। ग्राम बनसांकरा स्थित धान मंडी समिति के ठेकेदार के साथ गाली-गलौच और धमकी देने का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने बताया कि वह कक्षा तीसरी तक पढ़ा-लिखा है और ग्राम पंचायत बनसांकरा की धान मंडी समिति में ठेकेदारी का कार्य करता है।
घटना 12 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे की है, जब धान मंडी में आधार सत्यापन के दौरान सर्वर डाउन होने से फिंगरप्रिंट नहीं हो पाया। इसी बात को लेकर गांव के पितांबर साहू ने नाराज होकर मंडी कर्मियों को अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया।
ठेकेदार द्वारा मना करने पर पितांबर साहू ने उसे भी मां-बहन की गंदी गालियां दीं और जान से खत्म कर देने की धमकी दी। इस घटना को मौके पर मौजूद चौकीदार बसंत कुमार बघेल, रामबिलास साहू और रूपलाल साहू ने देखा और सुना। पीड़ित ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



