महासमुंद जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रदान करने हेतु जानकारी आमंत्रित
महासमुंद/ राज्य स्तर पर दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रदान किए जाने की योजना के अंतर्गत जिले से ऐसे दिव्यांगजनों की जानकारी मांगी गई है, जिन्हें कृत्रिम अंग की आवश्यकता है। इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उनके जीवन को अधिक सुगम एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि योजना अंतर्गत महासमुंद जिले के वे सभी दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम हाथ अथवा कृत्रिम पैर की आवश्यकता है, वे जिला कार्यालय समाज कल्याण, महासमुंद में संपर्क कर अपनी जानकारी दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त नोडल प्रभारी श्री ए.पी. द्विवेदी, जिला कार्यालय समाज कल्याण, महासमुंद से मोबाइल नंबर 91656-25818 पर भी संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्रदान की जा सकती है।
उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने जिले के सभी ऐसे दिव्यांगजनों से अपील की है कि, जिन्हें कृत्रिम हाथ या कृत्रिम पैर की आवश्यकता है, वे शीघ्र ही जिला कार्यालय अथवा नोडल प्रभारी से संपर्क कर अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं।



