बागबाहरा/सरकारी अस्पताल में हंगामा! ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बदसलूकी, FIR दर्ज
बागबाहरा | महासमुंद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुनगासेर में ड्यूटी के दौरान एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिनांक 02 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 10:25 बजे अस्पताल परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो व्यक्तियों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ अश्लील गाली-गलौच, दुर्व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिकेश्वर पटेल एवं लालजी पटेल, दोनों निवासी खाडादरहा, अस्पताल में पहुंचे और प्रभारी चिकित्सक से अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया और स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल बन गया, जिससे आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंका जताई गई है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा थाना बागबाहरा में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 221, 296 एवं 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
चिकित्सक ने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल डॉक्टरों और स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि आम जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को भी प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
👉 सवाल यह है कि क्या सरकारी अस्पताल अब सुरक्षित नहीं रहे?👉 और कब मिलेगी डॉक्टरों को कार्यस्थल पर पूरी सुरक्षा?



