सरायपाली/अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
सरायपाली | महासमुंद थाना सरायपाली क्षेत्र में नए वर्ष की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। अज्ञात वाहन की तेज और लापरवाह टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सरायपाली में पदस्थ एमपीआरआर द्वारा मर्ग क्रमांक 104/2025 धारा 194 BNSS के तहत मृतक जीवन लाल साव पिता स्व. पंडित साव (42 वर्ष), निवासी बंसुलाडीपा (आदर्शनगर), थाना बसना, जिला महासमुंद की मर्ग जांच की गई।
मृतक 31 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 7:25 बजे बिना नंबर प्लेट की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल से सरायपाली से भंवरपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सरकारी अस्पताल के पास, कृष्णा पैलेस के सामने पहुंचा, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के बाद 112 सेवा द्वारा घायल अवस्था में (बrought dead) मृतक को CHC सरायपाली लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. आयुष अग्रवाल ने उसे मृत घोषित किया। अस्पताल चौकीदार गुमान सिंह दीवान द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।
मर्ग जांच के निष्कर्षों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों और वाहन सुरागों के आधार पर आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।
👉 पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो थाना सरायपाली में सूचना देकर जांच में सहयोग करें।



