रिफंड के नाम पर बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड: SBI खाते से ₹2.49 लाख उड़ाए, मोबाइल हैक कर की ठगी
तुमगांव | महासमुंद ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान रिफंड प्रक्रिया के नाम पर एक व्यक्ति के साथ करीब ढाई लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार ठाकुर (44 वर्ष) निवासी बिजरापाली, थाना तेन्दुकोना (वर्तमान निवास तुमगांव) ने थाना तुमगांव में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 03 जनवरी 2026 को उन्होंने अपनी कार के लिए ऑनलाइन BOODMO कंपनी से 4 नग व्हील रिम ऑर्डर किए थे, जिसके लिए ₹4060 का भुगतान YONO SBI के माध्यम से किया गया। भुगतान के बाद ऑर्डर कन्फर्म नहीं दिखने पर उन्होंने गूगल से BOODMO कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजकर कॉल किया।
कॉल रिसीव न होने पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उन्हें वापस कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को कंपनी का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताया। रिफंड की प्रक्रिया के नाम पर आरोपी ने पीड़ित को Play Store से “helpdest host” नामक एप डाउनलोड करवाया और बताए अनुसार जानकारी भरवाई। इसके बाद देर रात पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया।
दिनांक 04 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 11:29 बजे, पीड़ित के SBI बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए
₹35,999, ₹99,999, ₹14,000, ₹90,000 और ₹9,990
इस प्रकार कुल ₹2,49,988 की राशि ऑनलाइन ठगी कर निकाल ली गई।
पीड़ित ने तत्काल SBI बैंक में शिकायत दर्ज कराई तथा सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी रिपोर्ट की, जहां से उन्हें शिकायत क्रमांक प्राप्त हुआ। इसके पश्चात उन्होंने थाना तुमगांव में एफआईआर दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
पुलिस द्वारा प्रार्थी के आवेदन पर धारा 318(4) BNS एवं 66(D) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और मामले की जांच विवेचना में ली गई है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, रिफंड लिंक या रिमोट/हेल्प एप डाउनलोड करने से पहले सतर्क रहें और ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर सूचना दें।



