पटेवा/ग्राम बरेकेल कला CCTV में कैद हुई धान चोरी, रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
महासमुंद (पटेवा): ग्राम बरेकेल कला थाना पटेवा क्षेत्र में धान चोरी का मामला सामने आया है, जहां किसान की सतर्कता और सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरी का प्रयास करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकाश चन्द्राकर (46 वर्ष) पिता तेजराम चन्द्राकर, निवासी ग्राम बरेकेल कला, पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी खरीफ फसल का धान गांव के ही दशरथ दीवान के ब्यारा में सुरक्षित रखा था, जिसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था।
दिनांक 05 जनवरी 2026 की रात करीब 10:30 बजे, सीसीटीवी मॉनिटर में एक व्यक्ति को धान को प्लास्टिक बोरी में भरते हुए देखा गया। मौके पर पहुंचने पर आरोपी की पहचान टीकम निषाद पिता परसराम निषाद के रूप में हुई, जो धान चोरी की नीयत से बोरी भर रहा था।
घटना की सूचना तत्काल ब्यारा मालिक दशरथ दीवान एवं पड़ोसियों छबिलाल दीवान और लेखराम दीवान को दी गई, जो मौके पर पहुंचे। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की नीयत से धान भरना स्वीकार किया।
परिवारिक चर्चा के बाद प्रार्थी ने थाना पटेवा पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



