सरायपाली/बसना हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर लगे रासुका, AHP ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
सरायपाली क्षेत्र में संचालित एक व्हाट्सऐप ग्रुप “भारतीय राजनीतिक संगठन” में इब्राहिम नामक व्यक्ति द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है। मामले में महेंद्र साव, जो AHP के प्रांत महामंत्री हैं, ने बसना थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में महेंद्र साव ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अब तक हिन्दू समाज की सहनशीलता और उदारता का लाभ उठाकर कुछ लोग धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते रहे हैं, लेकिन इसे अब और सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दू समाज अपनी आस्था पर आघात बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसे मामलों में मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।
सूत्रों के अनुसार, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।



