महासमुंद /पटेवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 150 पौवा देशी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। थाना पटेवा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक द्वारा हमराह आरक्षक 269, 405 व 320 के साथ शासकीय बोलेरो वाहन क्रमांक CG 03 A 1088 से 06 जनवरी 2026 को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम झलप क्षेत्र में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब लेकर गोंगल की ओर से आ रहे हैं।
सूचना पर टुरीडीह चौक में गवाहों को साथ लेकर पटेल मुर्गा फार्म के पास गोंगल रोड पर घेराबंदी की गई। इसी दौरान मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स क्रमांक CG 06 GB 9679 पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। चालक ने अपना नाम लोकेश जोगी (34 वर्ष) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने हेमलाल जोगी (27 वर्ष) निवासी छिंदौली, थाना पटेवा बताया।
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की सीट में रखे दो प्लास्टिक थैलों से रोमियो देशी प्लेन शराब के 150 पौवा (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 27,000 एमएल, जिसकी अनुमानित कीमत 12,000 रुपये बताई गई। शराब रखने व विक्रय से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
पुलिस ने मौके पर ही शराब को सीलबंद कर ई-साक्ष्य एप्लीकेशन में अपलोड किया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 20,000 रुपये) को भी जब्त किया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत दिनांक 06 जनवरी 2026 को रात्रि 23:20 व 23:25 बजे गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी गई। मामले में देहाती नालसी कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।



