बागबाहरा झलप चौक से वेल्डिंग दुकानदार की बाइक चोरी, अज्ञात चोर पर मामला दर्ज
बागबाहरा | महासमुंद वार्ड क्रमांक 02 झलप चौक बागबाहरा निवासी एक वेल्डिंग दुकानदार की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित द्वारा थाना बागबाहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह झलप से बागबाहरा रोड पर वेल्डिंग दुकान का संचालन करता है। उसने वर्ष 2021 में बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GV 5754 खरीदी थी। दिनांक 25 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 02 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल को व्यास इंजीनियरिंग के पास झलप रोड बागबाहरा में खड़ा कर दुकान चला गया था।
शाम करीब 05 बजे जब वह बाहर निकला तो उसकी मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं थी। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
चोरी गई मोटरसाइकिल का इंजन नंबर PFXWMG93486 एवं चेचिस नंबर MD2A76AX4MWG24205 है, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई गई है।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



