बसना/सारंगढ़ स्थित डामर प्लांट मैनेजर से मारपीट, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
बसना। सारंगढ़ स्थित डामर प्लांट में कार्यरत मैनेजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह उपरोक्त पते पर निवास करता है तथा कक्षा 10वीं तक शिक्षित है और अशोक केजरीवाल के डामर प्लांट, सारंगढ़ में मैनेजर एवं ऑपरेटिंग का कार्य करता है।
पीड़ित के अनुसार दिनांक 09 जनवरी 2026 को शाम लगभग 4 बजे, आरोपी वालिंदर कुमार एवं अरबाज खान प्लांट से गिट्टी को मालिक की बिना अनुमति के जबरदस्ती ले जा रहे थे। इस बात की सूचना जब पीड़ित ने अपने मालिक को फोन से दी, तो दोनों आरोपियों ने उस पर गाली-गलौच करते हुए हाथ, मुक्का एवं लात से मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान पीड़ित को छाती, पैर, कमर, गर्दन एवं दोनों कान में चोटें आई हैं। घटना को बरोली निवासी बाबूलाल काशी एवं मनीष पटेल ने देखा तथा बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रिपोर्ट उसके कथन अनुसार लिखी गई है तथा वह आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई चाहता है।
थाना बसना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2) बीएनएस, 296 बीएनएस एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



