बागबाहरा/संतान न होने की प्रताड़ना बनी मौत की वजह, विवाहिता ने जहर खाकर दी जान — पति सहित चार पर अपराध दर्ज
महासमुंद थाना बागबाहरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरनादादर निवासी 26 वर्षीय विवाहिता पदमनी देवांगन ने पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर एवं ननद के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना बागबाहरा में पदस्थ सउनि द्वारा थाना प्रभारी के मौखिक आदेशानुसार मर्ग क्रमांक 25/2025 धारा 194 बीएनएसएस की अग्रिम जांच हेतु डायरी का अवलोकन किया गया। मर्ग की कायमी प्रधान आरक्षक क्रमांक 127 रामप्रवेश घृतलहरे द्वारा की गई थी, जबकि मर्ग पंचनामा एवं सम्पूर्ण जांच कार्यवाही सउनि जनक पटेल द्वारा संपन्न की गई।
मर्ग जांच के दौरान मृतिका पदमनी देवांगन के परिजनों के कथन लिए गए, जिसमें उन्होंने बताया कि विवाह के बाद लगभग तीन वर्षों तक संतान न होने के कारण मृतिका को उसके पति ईश्वरलाल देवांगन, सास गंगाबाई देवांगन, ससुर शिवराय देवांगन एवं ननद संगीता देवांगन द्वारा लगातार ताने देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका ने दिनांक 21 अप्रैल 2025 को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली।
मृतिका को 21 अप्रैल 2025 को सुबह 3:20 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. प्रवेश अग्रवाल द्वारा उसे Brought Dead घोषित किया गया। अस्पताल द्वारा थाना बागबाहरा को लिखित मेमो प्रस्तुत किए जाने पर मर्ग सदर कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में ली गई।
मर्ग जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस द्वारा चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की प्रतिलिपि एसडीएम बागबाहरा को प्रेषित की गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।



